देश में फिलहाल कोरोना की रफ्तार में लगाम लगते हुए दिख रही है। पिछले 11 दिनों से लगातार देश में कोरोना के 40 हजार से भी काम मामले सामने आ रहे है। सितंबर माह से ही भारत में लगातार कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है।
गुरुवार को केंद्र मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक भारत में 92 लाख से ज्यादा लोगो इस कोरोना महामारी को मत दे दी है। भारत में कोरोना से रिकवरी दर अभी 94 प्रतिशत से ज्यादा है। अभी तक भारत में कुल केस में से सिर्फ 3.87% ही एक्टिव मामले है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
पिछली 24 घंटे का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में 31,522 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। और इसी दौरान 412 लोगो ने कोरोना से अपना दम तोड़ दिया। वहीं बीते 24 घंटे में भारत में 37,725 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। भारत में अभी तक कोरोना का हाल:
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 97,67,372
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,41,772
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 92,53,306
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,72,293
(यह आंकड़े गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए है)