सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य जल्द ही होंगे पूरे

Share on:

इंदौर 28 अक्टूबर, 2021
सांवेर के छोटा इमाम बाडा स्टेशन चौराहा तक सडक का निर्माण कार्य चालू कराने के साथ ही भुटटा चौराहा से लालबाग की पुलिया तक शोल्डर और पटरी भराई का काम, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल तक नाली के उपर कवर्ड का कार्य, अजनोद केसरीपुरा चौराहा तीनइमली से कान्ह नदी के ब्रिज तक निर्मित नाली पर कवर निर्माण का कार्य और चन्द्रभागा फोरलेन से पुराने बायपास के बीच नाली निर्माण के कवर्ड का कार्य त्वरित गति से करना है। इसी के साथ 700 मीटर की सांवेर आन्तरिक मार्ग का निर्माण कार्य त्वरित गति से प्रारंभ किया जाए, सर्वप्रथम 200-200 मीटर कुल 400 मीटर की रोड का मेजरमेंट लेकर स्लेब डालकर तुरंत रोड बनाये, इसके तुरंत बाद 300 मीटर की रोड बनाने के लिए तैयारी करे और नाली बनाने के लिए इंजीनियरों से संपर्क कर पानी की लाईन, नाली निर्माण का कार्य कर मुझे अवगत कराये।

उक्त निर्देश जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने आज सांवेर आन्तरिक मार्ग की वर्चुअल मीटिंग के दौरान संबंधित इंजीनियरों और ठेकेदारों को दिये। इस पर ठेकेदार श्री के.जी.गुप्ता ने आज से ही रोड एवं नाली निर्माण एवं अन्य समस्त कार्यो को दिन-रात एक कर पूर्ण करने हेतु आश्वतस्त किया। इस दौरान सांवेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रविश श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री तपीश पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के.जोशी, कार्यपालन यंत्री श्री एस.सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्लुडी श्री पंकज तिवारी, लोक निर्माण विभाग संधारण-संचालन के कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.जैन, म.प्र.वि.वि.कं. के डी.ई. श्री अभिषेक रंजन, नगरपरिषद के मुख्य नगरपालिक अधिकारी श्री चुन्नीलाल, इंजीनियर श्री संजय मालवीय आदि उपस्थित थे।