MP Breaking: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी करी 144 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची

Simran Vaidya
Updated on:

इंदौर। नवरात्रि के पहले दिन ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। देखिए सूची में किसको कहां से मिला है टिकट।

MP विधानसभा निर्वाचन के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 144 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी हैं। प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव में खड़े होंगे। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी थोड़े विलंब से ही सही लेकिन आने वाले MP विधान सभा इलेक्शन के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। कांग्रेस की प्रथम लिस्ट में कुल मिलाकर 144 प्रत्याशी शामिल हुए हैं।

प्रदेश विधानसभा इलेक्शन को लेकर अब कांग्रेस (Congress) की तरफ से भी प्रत्याशियों की प्रथम लिस्ट जारी हो गई। आज यानी रविवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपनी पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई। इतना ही आशंका भी जताई जा रही है कि कांग्रेस आगामी दिनों के अंदर यानी संभवत: 16 को सेकेंड और 17 अक्टूबर को प्रत्याशियों की थर्ड और लास्ट लिस्ट भी जारी कर देगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ प्रदेश विधानसभा इलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स की परतथाम लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में कमलनाथ, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी का नाम भी सम्मिलित है। इस सूची से निर्धारित हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से इलेक्शन लड़ेंगे। वहीं, राउ सीट से जीतू पटवारी को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने बड़वानी एसटी से राजन मंडलोई को टिकट दिया है। वहीं, झाबुआ एसटी से विक्रांत भूरिया, सरदारपुर एसटी से प्रताप गरेवाल, डेपलापुर से विशाव पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंडवानी, सांवेर एससी से महेश परमार, घटिया एससी से रामलाल मालवीय को टिकट दिया गया है।

मंदसौर से विपि जैन, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी, आलोट एससी से मनोज चावला, राजपुर एसटी से बाला बच्चन, खरगोन से रवि जोशी और उदयपुरा से देवेंद्र पटेल पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है।

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

इंदौर एक से संजय शुक्ला

इंदौर दो से चिंटू चौकसे
इंदौर चार से राजा मांधवानी
राऊ से जीतू पटवारी
देपालपुर से विशाल पटेल
सांवेर से रीना बोरासी

 

इंदौर तीन इंदौर पांच और महू अभी होल्ड पर।