Congress President Election : मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, के एन त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन, ‘दिग्गी राजा’ हुए रेस से बाहर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 30, 2022

कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अब अपने पुरे शबाब पर पहुंच गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शशि थरूर और के एन त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उम्मीदवारों के नामों को लेकर मच रही घमासान के बीच शशि थरूर एक ऐसा चेहरा रहे हैं, जिसे लेकर कोई विवाद किसी के द्वारा नहीं किया गया। बाकी के नामों में कई ऐसे नाम भी शामिल रहे हैं जो पार्टी और देश के राजनीति में नाम तो बहुत बड़े हैं, मगर एक सकारात्मक छवि का निर्माण वर्तमान में उनका व्यक्तित्व करता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

Congress President Election : मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, के एन त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन, 'दिग्गी राजा' हुए रेस से बाहर

 

Also Read-7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को ‘दीवाली का तोहफा’, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान

मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़के भी अपना नामांकन दाखिल करने कांग्रेस मुख्यालय में पहुंच चुके हैं। खबर के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं । मल्लिकार्जुन खड़गे वर्तमान में कांग्रेस के आलाकमान की ख़ास पसंद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बने हुए हैं। अन्य उम्मीदवारों को लेकर चल रहे विवादों और नाराजगियों को देखते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सहमति बनने के संकेत ज्यादा मिल रहे हैं।

Congress President Election : मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, के एन त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन, 'दिग्गी राजा' हुए रेस से बाहर

Also Read-Share Market : जानिए किन स्टॉकों में है मंदी के आसार, कौन से शेयरों में है तेजी के संकेत

दिग्गी राजा हुए बाहर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम भी कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए सामने आया था। जानकारी के अनुसार कल पार्टी मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने नामांकन फार्म भी ले लिया था। मगर अब सूत्रों के माध्यम से खबर आ रही है कि दिग्गी राजा अब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं। इनकी इस वापसी को लेकर कई अटकलें जारी हैं, जबकि दिग्विजय सिंह के द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनने की बात कही जा रही है।

Congress President Election : मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, के एन त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन, 'दिग्गी राजा' हुए रेस से बाहर