वार्ड 39 खजराना में सफाई कर्मियों के साथ कांग्रेस नेता का अनोखा आयोजन, सम्मान कर केक खिलाया

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। खजराना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 39 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने सफाई कर्मियों के साथ ना केवल अपना जन्मदिन मनाया बल्कि उनके साथ भोजन भी किया। इस तरह के आयोजन के लिए सभी वार्ड में काम करने वाले सफाई कर्मियों ने पहले से शामिल होने की स्वीकृति दी और मौके पर सभी मौजूद रहे हैं।

खजराना क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और यहां की पार्षद रुबीना खान के पति इकबाल खान ने अनोखा जन्मदिन मनाया है। इसके लिए पहले से ही पूरे इलाके के व्हाट्सएप ग्रुप को सक्रिय करते हुए सभी सफाई कर्मियों को इकट्ठा किया गया और उनके साथ ही केक काटकर जन्मदिन मनाया है। इस तरह के आयोजन को लेकर वार्ड की जनता ने भी पार्षद पति का सम्मान किया है। खजराना इलाके में खासकर सफाईकर्मियों को इस वार्ड में विशेष सम्मान मिलता रहा है। यहां की पार्षद रुबीना खान पहले निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनी थी और एक बार फिर से पार्षद बनी है। कांग्रेस के वरिष्ठ इंका नेता और वार्ड 39 के पार्षद पति हाजी मो.इकबाल खान (पूर्व महामंत्री मध्य प्रदेश कमेटी) का जन्मदिन खजराना हारून कॉलोनी पानी की टंकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सफाई कर्मियों दरोगा से लेकर सीएसआई व अन्य और इकबाल खान के साथियों द्वारा मनाया गया। महिला सफाई कर्मियों द्वारा इकबाल खान को हार पहनाए गए।

इस तरह के आयोजन को लेकर वार्ड की जनता ने भी सराहा है। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खान ,इंजीनियर जिशान चिश्ती,सहायक सी.एस.आई संजय वैद्य जी, स्वास्थ विभाग वार्ड के प्रभारी दरोगा जितेंद्र झानझोट जी, सहायक दरोगा बबलू सांगते जी ओर संजय सोनाने जी,टीम बेसिक्स मेम्बर,अनवर भाई,नौशाद रिज़वी,अकील खान,आबिद भाई,सलीम कुरैशी, बाबू भाई, रेहान खान, सलमान खान, इमरान खोकर,शाहनवाज़ खान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इकबाल खान ने बताया कि सफाई मित्र और सफाई दीदी द्वारा भी प्रत्येक वार्ड से लेकर शहर तक को सफाई में नंबर वन का स्थान दिलाया है इनका सफाई में बड़ा योगदान है जन्मदिन तो रहता है लेकिन सफाई मित्र और सफाई कर्मियों के साथ इस तरह जन्मदिन मनाना सुखद अनुभव रहा है।