हाईटेक प्रचार कर रही कांग्रेस ने हर वार्ड में लगाए गैर राजनीतिक लोगों की टीम

Share on:

Indore News : कांग्रेस ने पहली बार इंदौर में हाईटेक प्रचार शुरू किया है। सोशल मीडिया पर पूरा जोर लगा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने हर वार्ड में गैर राजनीतिक लोगों की टीम लगा दी है।

विधायक बनने के बाद ही संजय शुक्ला ने सोशल मीडिया टीम बना ली थी, लेकिन अब दिल्ली की टीम काम कर रही है। जो मेयर के चुनाव में खासा असर कर रही है। शहर में हुए विकास कार्यों में हुई गड़बड़ियों को तत्काल सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा व्यापारियों और रहवासियों तक संजय शुक्ला की बात तत्काल पहुंचाई जा रही है। दो सौ युवाओं की टीम लोगों के साथ काम कर रही है।

कहा जा रहा है कि आईटी के विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है। इसके साथ ही राजनीतिक रूप से काम करने वाली इवेंट कंपनियों का भी सहारा लिया जा रहा है। शुक्ला की पोस्ट इतनी ज्यादा आ रही है कि लोग बार-बार संजय शुक्ला का नाम ले रहे हैं। शुक्ला की पत्नी अंजलि के प्रचार को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

Also Read : 10 जुलाई तक शहर के सभी स्थानों में लगेगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, निगमायुक्त ने दिए निर्देश

मेयर प्रत्याशी शुक्ला जिस अंदाज में काम कर रहे हैं। उस अंदाज में आज तक किसी कांग्रेसी प्रत्याशी ने अपना प्रचार नहीं किया। यही कारण है कि संजय शुक्ला का नाम सबकी जुबान पर आ गया है। कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा शुक्ला ने अपनी निजी मित्र मंडली और गैर राजनीतिक लोग हर वार्ड में प्रचार के लिए लगा दिए हैं। सभी मोहल्ले और कॉलोनियों के साथ ही बाजारों में शुक्ला की टीम दिखने लगी है।