विधानसभा चुनाव 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस पार्टी की सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी है। जानकारी के अनुसार बैठक अभी-अभी शुरू हुई है इसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सभी कांग्रेस ऑफिस पहुँच चूके हैं। बाकि तमाम नेता जो है, सोनिया गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और कांग्रेस के बड़े नेता सब कांग्रेस के ऑफिस पहुँच रहे हैं।
कुछ ही समय में कांग्रेस की बैठक शुरू होगी और आज की बैठक पहले से बहुत महत्वपूर्ण है। जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होता है तो और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में कुछ रणनीति बन सकती है। चुनाव आयोग खुद 12:00 बजे ऐसी तारीखों का ऐलान करने जा रहा है तो सीडब्ल्यूसी की उससे पहले बैठक ये बहुत साफ है कि इस बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर ही अंतिम फैसले किए जाएंगे।
कांग्रेस मध्यप्रदेश में लौटने के लिए रणनीति बना सकती है, जो राज्य सरकार है उस पर लगातार हमले किए जा सकते है। बैठक में जातीय जनगणना होनी चाहिए इसका मुद्दा कांग्रेस उठा सकती है, क्योंकि इसका आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रभाव बढ़ेगा? महिला आरक्षण को लेकर बात भी कांग्रेस की इस बैठक में हो सकती है।