कंप्यूटर बाबा को राहत, दिवाली से पहले मिली जमानत

Akanksha
Published on:

इंदौर : दिवाली से ठीक पहले कम्प्यूटर बाबा उर्फ़ नामदेव त्यागी के लिए राहत की ख़बर सामने आई है. जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा को जमानत दे दी गई है. उन्हें 5 लाख के मुचलके पर यह जमानत मिली है. बता दें कि कम्प्यूटर बाबा अध्यात्म के साथ ही मध्यप्रदेश की राजनीति में भी ख़ास स्थान रखते हैं. वे कांग्रेस के करीबी बताए जाते हैं. हाल ही में जब उन्हें जेल भेजा गया था तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उनसे जेल में मिलने की बात कही थी, लेकिन दिग्विजय सिंह किसी कारणवश नहीं आ सके थे. हालांकि कुछ कांग्रेस नेता जरूर जेल में कम्प्यूटर बाबा से मिलने पहुंचे थे.

बता दें कि बीते दिनों इंदौर स्थित गोम्मटगिरी में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम और अन्य अवैध निर्माणों को प्रशासन ने ढहा दिया था. इस दौरान पुलिस ने कम्प्यूटर बाबा समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जहां कम्प्यूटर बाबा को आज जमानत प्रदान कर दी गई है, जबकि अन्य लोगों को बुधवार को ही छोड़ दिया गया था. प्रशासन ने कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के अंतर्गत गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.