कंपनियां एसएमई आईपीओ से फंड जुटा कर करें ग्रोथ प्लान – गौरव जैन

mukti_gupta
Published on:

 

इंदौर। देश की अग्रणी फइनेंशियल सर्विस कंपनी हेम सिक्योरिटीज द्वारा आईपीओ कॉन्क्लेव का आयोजन होटल इंदौर मेरियट में किया गया, जिसमें उद्यमियों ने जाना कि उनकी कंपनी की ग्रोथ में एसएमई आईपीओ किस तरह मदद कर सकते हैं. कार्यक्रम में क्षेत्र के 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी थे। मुख्य वक्ता के रूप में एनएसई की लिस्टिंग बिज़नस डेवलेपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट रचना भुसारी विशेष रूप से मोजूद थीl कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, एनएसई की लिस्टिंग बिज़नस डेवलेपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट चना भुसारी एवं हेम सिक्योसरिटीज लिमिटेड के निदेशक गौरव जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया l

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक गौरव जैन और प्रतीक जैन ने एसएमई आईपीओ कॉनक्लेव पर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि लंबे समय में व्यवसायों के लिए सबसे किफायती फंड जुटाने का विकल्प एसएमई आईपीओ है, क्योंकि बैंकों और अन्य स्रोतों से लिए जाने वाले फंड्स की अपनी सीमाएं हैं। एसएमई आईपीओ कॉनक्लैव जैसे आयोजन लिस्टिंग के लाभों को अधिक से अधिक एसएमई तक पहुँचाने में मदद करते हैं। वर्ष 2023 के पहले तीन महीनों में एनएसई इमर्ज पर 30 से अधिक एसएमई आईपीओ आ रहे हैं और आगे भी बहुत सारी कंपनियां कतार में हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हमने इंदौर की आईटी कम्पनी सिस्टैंगो टेक्नोलॉजिस लिमिटेड के आईपीओ के लिए फंड्स जुटाने का काम किया, जिसमें हम 34 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाए थे पर जिस तरह से वो 86 गुना अधिक सब्सक्राइब होकर कम्पनी को 2200 करोड़ आईपीओ के द्वारा प्राप्त हुए उससे हम बहुत उत्साहित हैं।इस सफलता के बाद हमने सोचा कि इंदौर में बहुत संभावनाए है, अगर यहाँ सही तरीके से एसएमई को जागरूक करें, तो वे अपने बिजनेस को अगले स्तर पर पहुंचा सकते हैं, इसीलिए हमने यह कार्यक्रम आज यहाँ आयोजित किया है, जिसमें हमें इंदौर और उसके आस पास के एसएमई की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली है।

इस अवसर पर एनएसई की लिस्टिंग बिज़नस डेवलेपमेंट वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती रचना भुसारी ने कहा कि आज इस कॉन्क्लेव के माध्यम से एसएमई में आईपीओ को लेकर जो भी भ्रान्तिया, डर है उन्हें दूर किया गयाl आज हेम सिक्योरिटीज और एनएसई द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम से इंदौर के एसएमई ने जाना कि वो केसे अपने बिजनेस की ग्रोथ को पंख लगा सकते हैl हाल ही में इंदौर नगर निगम ने अपना सफलता पूर्वक ग्रीन बॉन्ड एनएसई में लिस्ट किया और फंड जुटायाl एसएमई भी कैपिटल मार्किट से फण्ड जुटा सकती है। अभी तक देश में 300 से ज्यादा एसएमई कम्पनियां हैं जो एनएसई एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं, 5000 करोड़ से अधिक फंड्स जुटाए जा चुके हैं और इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 60000 करोड़ से भी अधिक का है।

भुसारी ने आगे कहा कि अभी तक मध्य प्रदेश से हमारे पास 20 से अधिक कंपनी लिस्ट हुई हैं और 340 करोड़ का फण्ड जुटाया है और जिसमे इंदौर अकेले से 8 कम्पनीज लिस्ट हुई है जो आईटी, पैकेजिंग, सर्विसेस आदि से जुड़ी हैं। संक्षेप में इंदौर से हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है l यहाँ के उद्यमियों ने एसएमई आईपीओ के महत्व को समझा है और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में एसएमई एक्सचेंज पर कई कम्पनियां आयेंगी. हेम सिक्योरिटीज ने एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी में से 80 कम्पनियों की मदद की है, जिनका पूँजीकरण करीब 30000 करोड़ रुपये है।

Also Read : मां लक्ष्मी की कृपा से इन 4 राशियों को मिलेगा अपार धन, लग जाएगी लॉटरी

गौरंव जैन ने आईपीओ से संबंधित प्रश्नों और भ्रांतियों पर प्रतिभागियों से खुलकर बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान वेल्थ क्रिएशन व लिस्टिंग के बाद आईपीओ की यात्रा पर इंटरएक्टिव पैनल डिस्कशन हुआ जिसमें इन्फोबीन्स के राहुल सेठी, सिस्टैंगो की विनीता राठी, डी पी आभूषण के अनिल कटारिया ने भाग लिया, ई के आई एनर्जी के पंकज पाण्डे ने भाग लिया व गौरव जैन ने मॉडरेट किया। आईपीओ के लिये नई कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही इस अवंसर पर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध इंदौर की कंपनियों का अभिनंदन भी किया गया।