प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में आयुक्त प्रतिभा ने ली बैठक, स्वागत हेतु बाजारों को दिवाली की तरह सजाया

rohit_kanude
Published on:

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी माह में इंदौर शहर मेें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का आयोजन गरिमामय व सुचारू रूप से मनाने के उद्देश्य से सीटी बस आफिस मे विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनवरी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, आयोजन गरिमामय ढंग से संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु निगम अधिकारियो को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में आयुक्त द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस 2023 आयोजन की प्रदर्शनी में नगर निगम का स्टॉल लगाने, जिसमें मुख्यतः इंदौर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार विगत 6 वर्षो से नंबर वन होने से संबंधित जानकारी का प्रदर्शन चयनित ईएमसी से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शहर के विभिन्न बाजार एसोसिएशन व व्यापारियो के साथ समन्वय व चर्चा कर दुकानदारो द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस में आने वाले मेहमानो को दी जाने वाली छूट के प्रतिशत तय करने, संस्थानो/दुकानो की साज-सज्जा करना।

Also Read : प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजन स्थल के नजदीक गंदगी फैलाई, लगाया 21 हजार का जुर्माना

आयुक्त द्वारा बैठक में प्रवासी भारतीय दिवस में आने वाले मेहमानो के ठहरने हेु चिंहित किये गये होटलो में साज-सज्जा, हॉस्पिलिटी डेस्क की व्यवस्था करना, अतिथियों का स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार करना, शहर के प्रमुख मंदिरो के प्रबंधको/पुजारियो के साथ समन्वय स्थापित कर आगंतुको के स्वागत हेतु शॉल, श्रीफल की व्यवस्था एवं थीम अनुसार साज-सज्जा की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियो के संबंध में विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।