इंदौर, 16 फरवरी 2023। आयुक्त प्रतिभा पाल एवं क्षेत्रीय पार्षद व महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा द्वारा तीन ईमली चौराहे तथा यातयात की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए, क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, नगर शिल्पज्ञ डीआर लोधी, अनुप गोयल, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, झोनल अधिकारी अतिक खान, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा तीन ईमली चौराहे के निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम के सामने बन रहे पुलिया निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा रिंग रोड पर आईटी चौराहे की ओर से आने वाली सर्विस रोड को मुक्तिधाम के पास से लेफट टर्न का कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये, जिससे की आईटी चौराहे से आकर नवलखा की ओर जाने वाले राहगीरो को सीधे लेफट टर्न का उपयोग कर सकेगे, जिसके कारण तीन ईमली चौराहे पर यातायात में सुविधा उत्पन्न हो। इसी प्रकार से तीन ईमली के पास स्थित बस स्टेण्ड के सामने निर्माणधीन सर्विस रोड में बाधक धार्मिक स्थल को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व नागरिको की सहमति से पास में ही उचित स्थान पर स्थापन कर सर्विस रोड का कार्य आगामी एक माह में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। जिससे की उक्त क्षेत्र में यातायात में सुगमता हो सके।
Also Read : IPL के 16वें सीज़न के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
इसके साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल व एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा द्वारा रिंग रोड से पवनपुरी कालोनी पालदा रोड जो कि आगे जाकर नेमावर रोड से मिलता है, उक्त रोड को यातायात की सुगमता की दृष्टि से सडक चौडीकरण करने तथा रोड पर ओटले व अन्य निर्माण कर रोड चौडीकरण में बाधको को हटाने के निर्देश दिये गये, इस रोड के निर्माण से रिंग रोड, तीन ईमली चौराहा होते हुए, नेमावर की ओर जाते है, उक्त के स्थान पर रिंग रो से सीधे पवनपुरी कालोनी होते हुए, नेमावर रोड की ओर जा सकेगे, जिससे की यातायात की सुगमता के साथ ही तीन ईमली चौराहे पर भी यातायात का दबाव कम होगा।