इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल(pratibha pal) द्वारा शहर में नाला टेपिंग(taping of drain in the city) के किये गये कार्यो के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, महेश शर्मा, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, समस्त झोनल अधिकारी, उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो से झोनवार नाला टेपिंग के तहत किये गये कार्यो तथा वर्तमान की स्थिति के संबंध में बैठक ली गई। आयुक्त द्वारा झोनवार नाला टेपिंग कार्य की समीक्षा के दौरान समस्त झोनल अधिकारियो से उनके झोन क्षेत्र में वर्तमान में नाला टेपिंग की स्थिति के साथ ही पाईप लाईन व चेम्बर में लीकेज संबंधित जानकारी ली गई तथा पाईप लाईन व चेम्बर लीकेज हेतु रिपेयरिंग कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही नाले में मिलने वाले आउटफॉल का सर्वे करने के समस्त झोनल अधिकारी व क्षेत्रीय उपयंत्रियों को करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा नाला टेपिंग समीक्षा के दौरान प्रमुख सड़कों से सी एंड डी अपशिष्ट संग्रह, सभी निर्माण क्षेत्रों (भवन) को पार्टिकुलेट मैटर के फैलाव से बचने के लिए कवर किया गया है, नाला टैपिंग (आउटफॉल्स की पहचान), जल निकाय और एसडब्ल्यूडी ओ एंड एम, जल निकायों के साथ अतिक्रमण अभियान, सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय सीटी और पीटी के रखरखाव, यूरिनल अपग्रेड (येलो स्पॉट), सोक पिट (439) नाम/संख्या/स्थान के साथ सेप्टिक टैंक का निर्माण, सीवर सफाई की निगरानी आदि के संबंध में समस्त झोनल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।