इंदौर 21 जुलाई 2020
कमिश्नर इन्दौर संभाग डॉ. पवन शर्मा ने आज इंदौर संभाग के बड़वानी पहुंचकर कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में बड़वानी जिले के लिये नियुक्त कोरोना नोडल अधिकारी विवेक पोरवाल भी विशेष रूप से मौजूद थे। कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ और प्रभावी कार्यवाही हेतु सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करवाया जाये तथा मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों पर भी सख्ती से कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि बड़वानी जिले से गुजर रहे एबी रोड़ से जिले के नगरों में आने वाले मार्गो पर टीम लगाई जाये। यह टीम जिले में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और उनकी जानकारी सार्थक एप पर दर्ज करेंगे।
बैठक में कलेक्टर बड़वानी शिवराज सिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे, एसडीएम अंशु जावला, सिविल सर्जन डॉ. आरसी चोयल एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, डॉ. सुरेखा जमरे, डॉ. जी.एल. बारेला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कमिश्नर डॉ. शर्मा एवं नोडल अधिकारी पोरवाल ने निर्देशित किया कि सर्वे टीम की जानकारी को उसी दिन ऑनलाइन करवाया जाये, जिससे संदिग्ध लोगों की सेम्पलिंग लेने वाली टीम के सदस्य दूसरे दिन ही इन लोगों का सेम्पल ले सके। इस दौरान अधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि सेम्पल लेने की कोई संख्या निर्धारित नही है, आवश्यकता अनुसार सेम्पल लिया जाये, चाहे उनकी संख्या कितनी ही क्यों न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान एवं फीवर क्लीनिक से भेजे गये संदिग्ध लोग निर्धारित सेंटर पर अनिवार्य रूप से पहुंच रहे है, यह भी सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अधिकारी द्वय ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस संग्राम की समीक्षा प्रतिदिन इलेक्शन मोड जैसा करना होगा। जिससे सभी को ज्ञात रहे कि उन्हें क्या, कब और कैसे करना है। इस दौरान उन्होंने जिले में बनाये गये एवं बनाये जाने वाले कोविड केयर सेंटर की जानकारी प्राप्त कर उनमें पदस्थ की जाने वाली टीम के सदस्यों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि टीम के प्रत्येक सदस्य को इसकी जानकारी रहे कि उसे कहां पर संभावित ड्यूटी देना है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सके।
समीक्षा के दौरान कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने निर्देशित किया कि फीवर क्लीनिक के माध्यम से यदि यह ज्ञात होता है कि किसी क्षेत्र विशेष से बुखार – सर्दी – खांसी के ज्यादा रोगी आ रहे है तो संबंधित क्षेत्र में टीम भेजकर तत्काल सर्वे एवं सेम्पलिंग कराकर संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन करवाया जाये। इस कार्य में कोताही या लेट लतीफी न की जाये।
बैठक में कलेक्टर बड़वानी शिवराज सिंह वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा पर की गई जाँच व्यवस्थाओं, जिले की जनसंख्या के मान से अधिकतम संभावित रोगियों के अनुसार की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे तथा सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. चोयल ने जिले में होने वाली कोरोना जाँच हेतु और किट तथा आइसोलेशन वार्ड में उपयोग किये जाने वाले ग्लोब्स को भिजवाने का अनुरोध किया । जिस पर कमिश्नर इन्दौर ने आश्वस्त किया कि वे इन्दौर पहुंचते ही इन्हें भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।
कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने बड़वानी में की कोरोना वायरस की रोकथाम पर समीक्षा
Akanksha
Published on: