सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ली समीक्षा बैठक

Share on:

इंदौर। अगले दो दिनों में अभियान चलाकर सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित अधिकांश प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। आवेदकों की संतुष्टि के साथ प्रकरणों के निराकरण में इस माह भी इंदौर जिले को अव्वल बनाया जाना है। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यह निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां संपन्न सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय तथा राजेंद्र रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने विभागवार प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले दो दिनों में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित अधिकांश प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग के अधिकारी अपने मैदानी कर्मचारियों को भी जवाबदारी दें।

प्रकरणों के निराकरण के लिए वे आवेदकों से चर्चा करें तथा उनका संतुष्टि के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस माह की राज्य स्तरीय समीक्षा में भी इंदौर जिले को संतुष्टिपूर्वक प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में अव्वल रखना है। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर जिला खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।