आचार संहिता: प्रमाण-पत्रों से बाहर होगी मोदी की तस्वीर

Ayushi
Updated on:

नई दिल्ली: जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है वहां अब वैक्सीनेशन प्रमाण पत्रों से पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी। आचार संहिता होने के कारण ऐसा किया जाएगा। हालांकि अब जो नए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे उनमें तो तस्वीर होगी ही नहीं लेकिन जो पहले प्रमाण पत्र दिए जाएंगे उनमें से तस्वीर को बाहर किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय पांच चुनाव वाले राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर को बाहर करने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर कुछ फिल्टर लागू करेगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की और साथ में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।