CM शिवराज की नई शराब नीति को मिला संतों का साथ, कहा- ये कदम देश को मजबूत बनाने में मदद करेगा

Share on:

MP News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में काफी उठापटक देखने को मिल रही है, ऐसे में हाल ही में शिवराज सरकार द्वारा की गई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले। ऐसे में मध्यप्रदेश में शराब नीति को पूर्ण रूप से बदल दिया गया है उसके बाद से लगातार शिवराज सरकार को लोगों का समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है सभी ने शराब नीति को एक सराहनीय कदम बताया है।

बता दें कि इस साल आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले शिवराज सरकार का एक्शन भारतीय जनता पार्टी के लिए पॉजिटिव बन गया है पूर्व मंत्री उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान का अभिवादन किया है। इतना ही नहीं अब संतो ने भी शिवराज सरकार के फैसले को सराहनीय कदम बता दिया है। प्रदेश के मुखिया ने भी सभी का आभार जताया है।

Also Read: MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को देखने अस्पताल पहुंचे CM शिवराज, कल कराया गया था एडमिट

गौरतलब है कि रविवार को देर रात मध्य प्रदेश की शराब नीति को पूर्ण रूप से बदल दिया गया है जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू भी कर दी जाएगी। इसमें कई तरह के नियम बनाए गए हैं स्कूल और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी पर शराब के ठेके होंगे। इतना ही नहीं अहातों को पूर्ण रुप से बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इससे देश की ज्यादातर जनता खुश है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए नशे को एक सामाजिक बुराई बताई बताया है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि अब प्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। प्रवेश में आपकारी नीति लाने का प्रयास चल रहा है। शराब नीति लागू होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है, क्योंकि लंबे समय से उमा भारती शराब की दुकानों को लेकर मैदान में डटी हुई थी।

बाबा रामदेव ने बताया प्रभावी कदम

मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति में किए गए बदलाव के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने रीट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस कदम काफी सराहा है और उन्होंने इसे श्रेष्ठ नीति बताया है, उन्होंने आगे कहा है कि प्रदेश सरकार की यह पहल निश्चित तौर पर नशा मुक्ति की दिशा में एक प्रभावी कदम होने वाला है। वहीं दाजी कमलेश पटेल ने भी रीट्वीट करते हुए शिवराज सरकार के इस फैसले को सराहनीय बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम देश को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

Also Read – जासूसी कांड में मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करेगी CBI, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी