टिकट मिलते ही संतों की शरण में उत्तराखंड पहुंचे सीएम शिवराज

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब प्रचार प्रसार भी बंद हो चुका है। आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई है।

हालांकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं। लेकिन आदि लिस्ट जारी हो चुकी है। मध्यप्रदेश में आज बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें सीएम शिवराज का नाम भी शामिल है वे एक बार फिर अपने गृह क्षेत्र बुधनी से चुनाव लड़ने वाले हैं।

लेकिन टिकट मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे हैं, जहां वे संतों का आशीर्वाद लेंगे उन्होंने बताया कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह संतों का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर पधारते हैं। बता दें कि, देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार की और से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम परमार्थ निकेतन में एक दिवसीय प्रवास करके स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई संतों से भेंटकर आशीर्वाद लेंगे।