CM शिवराज का बड़ा ऐलान, 21 वर्ष से ज्यादा उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

Share on:

लाडली बहनों के लिए एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में बड़ी घोषणा कर दी है। जी हां, उन्होंने कहा कि अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी लाडली बहन आयोजन का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा के मुताबिक अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने अभी तक विवाह नहीं किया है, वे भी इस योजना की पात्र होगी तथा इसके लिए आवेदन कर सकेंगी।

सीएम शिवराज आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए थे। उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने यह बड़ी घोषणा की। आपकों बता दें, अभी तक इस योजना से केवल विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को ही लाभ मिल रहा था। लेकिन अब इस योजना का लाभ अविवाहित महिलाएं भी उठा पाएंगी।