CM शिवराज ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, साल में एक ही बार लगेगा परीक्षा शुल्क

mukti_gupta
Published on:

गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की, कि युवा एक साल में जितने चाहे नौकरी फॉर्म भरें, फीस एक बार ही लगेगी। इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ला रही है। इसके तहत ऐसे यूथ, जिन्हें 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद जॉब नहीं मिली, उन्हें अलग-अलग फील्ड में ट्रेनिंग कराई जाएगी।

ट्रेनिंग के दौरान ही 8 हजार रु. महीना दिया जाएगा। 1 जून से यूथ पोर्टल (yuvaportal.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कभी कर सकते हैं, इसकी कोई समय सीमा नहीं है। 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन करने वाले बच्चों को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। इसके तहत 15 से 29 साल के यूथ पात्र होंगे।

Also Read : Bhopal : युथ कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, भीख मांगकर प्रदेश सरकार की युवा नीतियों का जताया विरोध