छात्राओं के सेनेटरी पैड के लिए CM ने रिलीज किए 57 करोड़ रुपये, सुनाई मध्य प्रदेश की वीरांगनाओं की गाथा

Share on:

‘महाविद्यालयों, स्कूलों की एनसीसी/एनएसएस छात्राओं के लिए रवींद्र भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. यादव ने कार्यक्रम के मंच से प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया।

स्वाधीनता दिवस के साथ रक्षाबंधन का पर्व भी आने वाला है। प्रदेश सरकार इस अवसर पर तिरंगा अभियान चलाने के साथ-साथ बहन-बेटियों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। रविवार को इसी सिलसिले में राजधानी के रवींद्र भवन में ‘महाविद्यालयों, स्कूलों की एनसीसी/एनएसएस छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस समारोह में ओवरऑल शिक्षा अंतर्गत सैनिटेशन अभियान के तहत छात्राओं से संवाद किया। अभियान में बालिकाओं को सैनिटरी पैड के लिए करीब 57 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए खातों में ट्रांसफर की।

छात्राओं ने इस मौके पर सीएम को राखी भी बांधी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश की वीरांगनाएं रानी दुर्गावती और अहिल्या बाई की गाथा सुनाई। रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री नेबेटियों को सम्मानित किया और रानी दुर्गावती को पाठ्यक्रम में शामिल करने का एलान किया। सीएम ने कहा कि रानी दुर्गावती ने 51 लड़ाई लड़ी और जीती। उन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय दिया था।