राहुल गाँधी की संसद में सदस्यता ख़त्म होने के बाद देश में गरमा-गर्मी का माहौल बन गया है। ऐसे में अलग अलग राजनैतिक दलों का गुस्सा फूटता नज़र आ रहा हैं। इसमें दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी पीछे नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें केजरीवाल कहते नज़र आ रहे है कि राहुल गाँधी की सदस्यता तो ख़त्म कर दी है। इतने डरे हुए है क्या आप मोदीजी? आप तो यार बहुत डरपोक हो।
सीएम ने कहा – ‘भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट कोई प्रधानमंत्री हुआ है, भारत के इतिहास में कोई सबसे कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री हुआ है तो… मैं नहीं समझता कि आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है।’ यह वायरल वीडियो दिल्ली विधानसभा का है और इसमें आम आदमी पार्टी के मेंबर्स केजरीवाल की बात पर मोदी-मोदी बोलते नज़र आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी सीएम केजरीवाल प्रधानमत्री मोदी को अनपढ़ बोल चुके है।
राहुल गांधी की सदस्यता ख़त्म कर दी इतने डरे हुए हो मोदी जी।
भारत के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री है मोदी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/dWIw65Wcrk— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 24, 2023
दरअसल, सौराल की कोर्ट ने राहुल गाँधी को मानहानि के मामले में सजा सुनाई है। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम पर गलत कमेंट कर उन्हे चोर बताया था। जिसपर, यह पूरा यह बखेड़ा हो गया। आपको बता दें कि जनप्रतिनिधि की एक धारा 8 के अंदर अगर किसी को दो या उसे अधिक साल की सजा सुनाई जाती है तो संसद में सदस्यता रद्द की जाती है। जिससे कि जिसे यह सजा सुनाई जाती है वो आने वाले 6 साल के लिए चुनाव लड़ नहीं सकते हैं। राहुल गाँधी को यह सजा गुरुवार को सुनाई गयी और उसके 24 घंटो के भीतर लोकसभा सचिवालय की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी हो गया की उनकी संसद की मेम्बरशिप को ख़त्म कर दी गयी।