PM Kisan : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 2000 – 2000 की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है।
डीबीटी ट्रांसफर के जरिए भेजी जाने वाली यह राशि सीधे किसानों तक पहुंचती है। अब तक योजना की 20वी क़िस्त जारी की जा चुकी है जबकि किसान 21वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट की नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी या मालिकाना हक लिया है, उन्हें फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा करने तक किस्त नहीं मिलेगी।
यदि एक ही परिवार में पति पत्नी माता-पिता और बच्चे एक साथ लाभ ले रहे हैं तो भी वेरिफिकेशन पूरा होने तक भुगतान को रोका जा सकता है। वही योजना में रजिस्टर सभी किसानों को ईकेवाईसी करवाना होगा। ओटीपी आधारित केवाईसी पोर्टल पर की जा सकती है। बायोमेट्रिक ई केवाईसी नजदीकी सीएससी सेंटर से कराई जा सकती है। लाभार्थी अपनी पत्रिका की स्थिति पीएम किसान वेबसाइट मोबाइल ऐप के ” Know Your Status” फीचर या “kisan ईमित्र चैट बॉक्स” के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
कब आएगी 21वीं क़िस्त
योजना के नियम के अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने में जारी की जाती है। इस हिसाब से अगली क़िस्त नवंबर में किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। दिवाली के बाद 21वीं किस्त जारी होने की उम्मीद बनती नजर आ रही है।
हालांकि सरकार दिवाली से पहले अक्टूबर में भी किस्त जारी कर सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
किन दस्तावेजों पर ध्यान देना होगा अनिवार्य
- किसानों के लिए ई केवाईसी और भूमि सत्यापन अनिवार्य होगा।
- बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन को एक्टिव करना होगा।
- आवेदन फार्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर आधार संख्या सही होनी चाहिए।
- वही गलत जानकारी मिलने पर क़िस्त अटक सकती है।