CM ने की मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक, कहा-आगामी विजन और मिशन पर समर्पण के साथ काम करना है

Share on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार जनता को मनाने के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है। बीजेपी पहले ही पूरी विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकल चुकी है। अब कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टी लगातार प्रदेशवासियों को आगामी चुनाव को लेकर मनाने में लगी हुई हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर तक आचार संहिता लग सकती है वही आचार संहिता से पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंत्री और अधिकारियों के साथ में एक खास बैठक की गई, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव में एक बार फिर मजबूती के साथ लड़ने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने आचार संहिता के दौरान विधिवत रूप से योजनाएं चालू रहे इसके संबंध में भी बातें की।

उन्होंने हर एक सेक्टर में मंत्री और अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने इस दौरान पौने चार साल के कार्यकाल को लेकर भी बात की और इस दौरान उनके साथ जनता की सेवा करने वाले सभी मंत्रियों और अधिकारियों का धन्यवाद दिया। कोरोना काल में जिस तरह से सभी ने डटकर मेहनत की उसके लिए भी उन्होंने धन्यवाद दिया।

उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर भी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बात करते हुए कहा है कि आने वाले रीजन और मिशन पर समर्पण के साथ एकजुट होकर काम करना है। इस दौरान उन्होंने बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्त विभाग एवं पूरी टीम को भी बधाई दी इतना ही नहीं उन्होंने अन्य विभाग के काम की भी सराहना की।