CM भूपेश बघेल ने एयर इंडिया और सिंधिया को बताया बिकाऊ, दिए विवादित बयान

Pinal Patidar
Published on:

भोपाल: बीजेपी राज्‍यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पर छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमला किया गया। उन्होंने महाराष्‍ट्र के नागपुर में कहा कि यह एयर इंडिया का लोगो है और इसे बेचने का काम मोदी सरकार ने सिंधिया को दिया है। इसी दौरान उन्होंने इंडिया और सिंधिया दोनों को बिकाऊ बताया। वहीं, उन्‍होंने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया है।

इसी के चलते यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा और कहा जिसके 2 से ज्यादा बच्चे हैं उनको नौकरी नहीं देने के बजाए 2 बच्चे वाले को नौकरी देने वाला कानून लाएं। इसके अलावा उनका कहना हैं कि आज भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रही है, लेकिन उसने ही 1970 में इसका विरोध किया था। इसके अलावा सीएम ने ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाकर कहा, ईडी मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी में नहीं जाएगी बल्कि इसकी सारी रेड कांग्रेस शासित राज्‍यों में पड़ेंगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के नागपुर में बढ़ रही महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया है। उनका कहना हैं कि देश जिस तरह से बढ़ती महंगाई को लेकर जूझ रहा है। जनता का जीना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में जिस तरह से विफल हुई है, उसे देखते हुए यह स्वीकार करना पड़ेगा कि भाजपा को सरकार चलानी नहीं आता है।