February Weather: देश भर में इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में मौसम के मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से अचानक सर्दी के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार असम और अरुणाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल
अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों की तो तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। आज दिल्ली में तापमान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तथा न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में 25 और 26 फरवरी को बिजली के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री बढ़ेगा। हालांकि, बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। जिसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। हालाँकि देश के अन्य हिस्सों में कोई खास मौसम में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
Also Read : Breaking News: इंदौर के देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
फरवरी में क्यों हो रही इतनी गर्मी
मौसम विभाग अनुसार आमतौर पर फरवरी में काफी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिलते थे। जिसकी वजह से देश के अधिकतर राज्यों में बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार कोई भी मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। जिसकी वजह से भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से न तो मैदानी क्षेत्र में बारिश हुई और न ही पहाड़ों मे बर्फबारी देखने को मिली है।
इन राज्यों में बढ़ा तापमान
वहीं फरवरी के महीने में ही महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तो तापमान का पारा अभी ही 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में कई जगहों पर तापमान के पारे में सामान्य से चार-पांच डिग्री ज्यादा बढ़ोतरी के आसार हैं।
Also Read : MP Weather : इन जिलों में फरवरी से ही तपाएगा मौसम, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल