Govinda से मिलकर आए करीबी दोस्त? पहलाज निहलानी बोले, गोली पैर में लगी है…

Ravi Goswami
Published:
Govinda से मिलकर आए करीबी दोस्त? पहलाज निहलानी बोले, गोली पैर में लगी है...

उनकी हेल्थ को लेकर गोविंदा के करीबी दोस्त ने भ्रम फैलाने वाले लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि गोविंदा की सेहत अब बेहतर है। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ हादसा हो गया। गोविंदा के पैर में गलती से उन्हीं से गोली लग गई थी, जिसके बाद उनकी हेल्थ को लेकर उनके फैंस काफी चिंता में हैं।

मंगलवार को ही पहलाज निहलानी ने गोविंदा से मुलाकात की थी, जब वो आईसीयू में भर्ती थे। निहलानी ने बताया था कि गोविंदा पहले की ही तरह स्वस्थ हो रहे हैं और उम्मीद जताई थी कि वो एक या दो दिन में अस्पताल से घर लौट आएंगे।

निहलानी ने कहा कि ‘मैंने उन्हें अस्पताल में देखा। वो पूरी तरह से सामान्य थे और खुश दिख रहे थे। वो जल्द ही घर लौटेंगे।’