विभागीय जांच प्रकरण में सी.के. गुप्ता को मिला आखरी मौका, 30 अगस्त को होगी सुनवाई

Shraddha Pancholi
Updated on:

इंदौर: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवास विकास प्राधिकरण सी.के. गुप्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध विभागीय जांच प्रकरण में समक्ष सुनवाई हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 30 अगस्त 2022 की तिथि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के आदेश के अनुपालन में तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, देवास विकास प्राधिकरण सी.के. गुप्ता (सेवानिवृत्त) निवासी 202 सदाशिव नगर सिविल लाईन, जिला देवास के विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच प्रकरण में इंदौर संभाग आयुक्त को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Must Read- इंदौर : नर्मदा में नाव, नाव में तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ने लगा है समाज
विभागीय जांच प्रकरण में गुप्ता की समक्ष सुनवाई पूर्व में 12 अप्रैल 2022 एवं 2 अगस्त 2022 को नियत की जाकर उन्हें जारी सूचना पत्र उनके निवास पर चस्पा किये जाने के उपरांत भी गुप्ता नियत पेशी दिनांकों को अनुपस्थित रहे। इंदौर संभाग के संयुक्त आयुक्त द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र के माध्यम से गुप्ता को अंतिम अवसर देते हुए प्रकरण में आगामी तिथि 30 अगस्त, 2022 नियत की गई है। गुप्ता को नियत दिनांक को कार्यालय आयुक्त इन्दौर संभाग में प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की सूचना दी गई है। नियत दिनांक एवं समय पर अनुपस्थित रहने पर गुप्ता के विरूद्ध प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।