पटना। हालही में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की मृत्यु हुई है। जिसके बाद उनके बेटे चिराग काफी सदमे में भी रहे, लेकिन अब उनका एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, चिराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसमे वे अपने पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते दिखाई दे रहे हैं।
वही, अब कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने वीडियो को शेयर कर चिराग पर तीखा प्रहार किया है। वायरल वीडियो में चिराग अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं।
पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर वीडियो शेयर कर कहा कि, “स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।”
जिसके बाद वायरल वीडियो पर चिराग पासवान ने कहा, ”मेरी समझ में नहीं आ रहा कि वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं। सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए। उम्मीद नहीं की थी कि सीएम ऐसे निम्न स्तर की राजनीति करेंगे। वह डर गए हैं कि वह मेरी सरकार में जेल जाएंगे।”