नीतीश को चिराग ने कहा महिषासुर, बोले- यह सरकार मां दुर्गा के भक्तों पर गोलियां चलवाती है

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार में चुनावी प्रचार की कश्मकश के बीच लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के भागलपुर और नवगछिया में पहुंचें. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निधाना साधा. हाल ही में दुर्गा विसर्जन के दौरान मुंगेर में हुई घटना का जिक्र करते हुए चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर दिखें. उन्होंने इस घटना पर कहा कि, ”यह महिषासुरी सरकार है, जो मां दुर्गा के भक्तों पर गोलियां चलवाती है. माता के भक्त ये भूलेंगे नहीं, 10 नवंबर को परिणाम सामने होगा.”

बता दें कि बिहार में मुंगेर में माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और फायरिंग की घटना सामने आई थी. चिराग ने आगे कहा कि, यदि बिहार में हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो जिस प्रकार अयोध्या में भगवन श्री राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है, ठीक उसी तरह मिथिला में माता सीता के मंदिर का निर्माण हम कराएंगे. इस दौरान चिराग पासवान अपनी एकतरफा जीत की बात भी कहते हुए नज़र आए. उन्होंने कहा कि, फीडबैक के मुताबिक़, बिहार में हमारी सरकार बनने जा रही है.

जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा प्रमुख ने आगे कहा कि हम बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के संकल्प पर खरे उतरेंगे. चिराग पासवान ने इस दौरान बिहार की बेरोजगारी और विकास पर भी सवाल खड़े किए. वहीं उन्होंने बिहार को ऐसा बिहार बनाये जाने की बात कही जिसमें बिहार के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि बाहर के लोग बिहार में आएंगे.

जनसभा में आई पिता की याद…

बता दें कि हाल ही में चिराग पासवान के पिता और मोदी सरकार में मंत्री रहे रामविलास पासवान का निधन हो गया था. जनसभा के दुराण अपने पिता को यादकर चिराग थोड़े भावुक दिखें. उन्होंने कहा कि, पापा सभा खत्म होते ही फ़ोन पर हाल-चाल लेते थे. आज पापा नहीं हैं, हालांकि पापा ने जो बातें सिखाई है वे मेरे जेहन में हैं. पापा मुझे कहते थे कि जो शेर का बच्चा है, वह जंगल चीर के निकलेगा.