चीन की नई चाल, इस जगह तैनात कर रहा टैंक

Share on:

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद पर चीन को दोबारा मुंह की खानी पड़ी थी। अपनी इस हार को चीन अब भी सहन नहीं कर पा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैटलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन गतिरोध वाले प्वाइंट्स पर अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत कर रहा है।

चीन ने इस इलाके में कई जगहों पर और ज्यादा सैनिक और साथ में काफी टैंक भी भेजे हैं। सैटलाइट से मिली तस्वीरों से पता चला है कि चीन इन इलाकों में नए सैन्य ठिकाने बनाने में जुट गया है। बता दें कि चीन विवाद को बातचीत कर सुलझाने का दिखावा लगातार करता रहा है।

वहीं दुसरी ओर सीमा पर अपनी सैन्य गतिविधि को बढ़ाने में जुटा हुआ है। हालांकि भारत चीन को उसकी ही भाषा में जबाव देने के लिए तैयार खड़ा है। तस्वीरों में चीन की इस कार्रवाई से यह साफ नजर आ रहा है कि भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों के बीच मास्को में वार्ता के बाद भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

चीन अब सभी गतिरोध वाली जगहों पर और ज्यादा सैनिक तथा टैंक तैनात कर रहा है। गौरतलब है कि चीन की ओर से जून के बाद 29-30 अगस्त को एक बार फिर भारतीय सीमाओं पर घुसपेठ की कोशिश की गई। हालांकि इस बार भी चीन को मुंह की ही खानी पड़ी। भारतीय सेना ने चीन को उसके मंसूबों में कामयाब होने से रोक दिया और चीनी सेना को पछाड़ दिया।