इंदौर। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग एवं नगर पालिक निगम, इन्दौर के माध्यम से महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में दिनांक 27 फरवरी 2023 सोमवार को सुबह 11:00 बजे चिमन बाग मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह संपन्न होने जा रहा है। इस अवसर पर विधायक गण, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
Also Read : Airtel के इन जबरदस्त प्लान के सामने Jio भी है फेल! अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलती है 365 दिन की वैलिडिटी
शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन के तहत मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन निकाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, विवाह संपन्न कराने पर प्रत्येक कन्या को शासन द्वारा 38000/- की उपहार सामग्री एवं 11000/- की राशि वधू को अकाउंट पेयी भुगतान की जायेगी। चिमन बाग मैदान पर आयोजित उक्त समारोह में 80 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा!