विकास यात्रा में मुख्यमंत्री का बड़ा एलान, ‘Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana’ में हवाई जहाज से होंगे दर्शन, योजना में शामिल होगा संत रविदास का जन्म-स्थान

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 6, 2023

Tirth Darshan Yojana: मध्यप्रदेश में रविवार से विकास यात्रा (Vikas Yatra) का शुभारम्भ हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने भिण्ड से विकास यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक अहम योजना शरू किए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ में इस साल मार्च माह से बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन कराएगी.

विकास यात्रा की शुरूआत के दौरान मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में स्वीकृति-पत्र वितरण और विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाते हुए विकास यात्रा के गीत का अनावरण किया.

तीर्थ-दर्शन योजना ने जोड़ा जायेगा संत रविदास (Sant Ravidas) का जन्म-स्थान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने और भिण्ड नगर पालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा भी की. सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में हम मार्च माह से बुजुर्गो को हवाई जहाज से भी तीर्थ-दर्शन कराएंगे. इसके अलावा संत रविदास जी के जन्म-स्थल को भी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से जोड़ा जाएगा. मालूम हो कि मध्यप्रदेश सरकार ने 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आरंभ किया गया है. इस योजना के तहत देश के तीर्थ स्थल की निशुल्क यात्रा सरकार की ओर से कराई जाती है.

विकास यात्रा (Vikas Yatra) – जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है CM

विकास यात्रा के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से हम विकास यात्राओं की शुरूआत कर रहे हैं. यह यात्राएं सभी गांव और शहरी वार्डों में जाएगी. यह यात्रा जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है. उन्होंने आगे कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य जनता के हित में है. सीएम शिवराज ने आगे बताया कि विकास यात्राओं में लोकार्पण, शिलान्यास और हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा शासन की योजनाओं से छूटे हुए व्यक्तियों के नाम जोड़ कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

Also Read: संत रविदास जयंती पर विश्व हिंदू परिषद ने अनेक कार्यक्रमों का किया आयोजन