संत रविदास जयंती पर विश्व हिंदू परिषद ने अनेक कार्यक्रमों का किया आयोजन

Share on:

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजेश बिंजवे समरसता प्रमुख दिनेश सेन ,मनीष कदम ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती, माघी पूर्णिमा रविवार 5 फरवरी को अनेको स्थानों पर कार्यक्रम को परंपरागत रूप से समाज जनों के साथ विहिप् के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।

जिसमें संत समाज के साथ स्थानीय विभिन्न जाति बिरादरी के मुखियाओं व समाज जनों के साथ रविदास समाज के वरिष्ठो, विद्वानों युवाओं व मातृशक्ति भी कार्यक्रम में विशेष रुप से बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Also Read : लाखों की ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय छोड़, भूषण शर्मा ने गाय के पंचतत्व से बनाया कॉस्मेटिक शैंपू-तेल और अन्य उत्पाद

विश्व हिंदू परिषद द्वारा इंदौर विभाग के सभी जिलों व प्रखंडों में संत रविदास जयंती पर भव्य आरती एवम समरसता भोज कर मनाया गया
विहिप् के प्रचार प्रसार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि आज जब देश में धर्म पर आक्रमण हो रहे हैं व समाज को बांटने की साजिश रची जा रही है ऐसी परिस्थिति में संत रविदास जी के द्वारा बताए मार्ग पर समाज को एकजुट होकर कार्य करने की बहुत आवश्यकता है।