हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो सुर्खिया बटोर रहा है। यह घटना उत्तरप्रदेश की पीलीभीत की है, जंहा सीएम योगी चुनाव प्रसार के लिए गए थे। इस वायरल वीडियो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर भाषण देते हुए नज़र आ रहे है, और उनके आस पास उनकी सुरक्षा के लिए उनके सुरक्षा कर्मी मौजूद है।
उनमे से एक सुरक्षा कर्मी को चक्कर आ जाता है, और वह मंच पर ही गिरने लगता है, इसी बीच उसके पास मौजूद दूसरा सुरक्षा कर्मी उसे पकड़ लेता है। योगी आदित्य नाथ वही भाषण दे रहे होते है, किन्तु ध्यान मग्नता के कारण वे इस घटना पर ध्यान नहीं दे पाते, और इस मामले को बड़ी ही संजीदगी के साथ संभाल लिया जाता है।