मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 12, 2023

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को अपने एक दिवसीय भ्रमण पर सुबह 11.30 बजे इंदौर आएंगे। वे इंदौर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रमुख रूप से सुबह 11.35 बजे सुपर कॉरिडोर पर यश टेक्नालॉजी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे होटल शेरेटन पहुंचकर वहां आयोजित जी-20 के अन्तर्गत प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे जी-20 की कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.05 बजे तक प्रेस से चर्चा करेंगे।

सीएम चौहान दोपहर 3 बजे आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ आई के लोकार्पण तथा बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेंटर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 3.40 बजे विधायक महेन्द्र हार्डिया के निवास पहुंचकर श्री हार्डिया की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। अपरान्ह 4.05 बजे राजवाड़ा पहुंचकर राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

शाम 4.55 बजे फूटी कोठी पर आईडीए द्वारा निर्मित किये जाने वाले ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। शाम 5.45 बजे बेटमा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम एवं विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौहान शाम 7 बजे लालबाग में आयोजित जनजातीय गौरव कार्यक्रम में शामिल होंगे, चौहान रात्रि 7.50 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे।

Also Read : PM मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के लिए कही ये बड़ी बातें

मुख्यमंत्री इंदौर को देंगे 1045 करोड़ के 17 विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भ्रमण के दौरान इंदौर को 1045 करोड़ रूपये लागत के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे। इनमें से 322 करोड़ रूपये लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण एवं 723 करोड़ रूपये लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। चौहान मेडिकल कॉलेज इंदौर के अन्तर्गत 276 करोड़ रूपये लागत के लोकार्पण एवं 225 करोड़ रूपये लागत के तीन प्रस्तावित कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी इंदौर के 46 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का लोकार्पण एवं 113 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्र चौहान फूटी कोठी में आईडीए के 55 करोड़ रूपये लागत के फ्लायओवर का भूमिपूजन करेंगे।