आज मुख्यमंत्री मधु वर्मा के समर्थन में करेंगे आम सभा, तेजाजी चौक राऊ पर होगी जनसभा

Share on:

इंदौर। राऊ विधानसभा को अब विकास पुरुष कहे जाने वाले भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का नेतृत्व चाहिए, तभी इस क्षेत्र की दिशा और दशा बदलेगी। राऊ की जनता पिछले 10 सालों से विकास की उम्मीद लगाए कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी को देखने को तरस गई। उनकी विकास की उम्मीद झूठी निकली। कांग्रेस के प्रत्याशी सालों में कुछ काम नहीं करा सके, वे सिर्फ जनता को मीठी बातें कराकर ही खुश करते रहे। लेकिन अब राऊ की जनता समझ गई है वे मीठी बातों में नहीं आने वाली है, इसलिए इस बार विकास पुरुष मधु वर्मा का साथ देने का पूरा मन बना बैठी है।

भाजपा सरकार ने दिए आवास और आयुष्मान योजना से सस्ता इलाज

राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने लगातार दूसरे दिन पालदा की कई कालोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में दौरा किया। जहां मजदूरों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मजदूरों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कई मजदूरों को आवास मिला तो कई मजदूरों को आयुष्मान योजना के तहत सस्ता इलाज मिला है। इससे वे भाजपा सरकार से काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी योजना बहनों और बच्चियों को जो राशि मिल रही है वह हमारे लिए वरदान साबित हो रही है। भाजपा प्रत्याशी वर्मा ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि वे जीते तो शेष बचे मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने में मदद करेंगे। मजदूरों ने भी पालदा क्षेत्र की मूलभुत सुविधाओं को दूर करने के लिए भाजपा प्रत्याशी को हर हाल में जीताने और अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहीं।

पटवारी ने हमारी कभी सुध नहीं ली और न ही हमें कोई मदद की

राऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर के सबसे पुराने पालदा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को चुनावी जनसम्पर्क के दौरान हम्माल कालोनी में महिलाओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया तथा लाडली बहना योजना संतुष्ट होने की बात कही। महिलाओं ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने हमें जीने की एक नई राह दिखाई है, हम भी बहौत कुछ कर सकते है। मधु वर्मा के साथ उनके समर्थकों ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान आर बी ड़ी संस्कृति, शुभ सिटी, वरूण एम्पायर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, सरदार कालोनी, हम्माल कालोनी, ऋषभ विहार, सिल्वर स्प्रिंग फेस-1, फेस-2, माउंट वर्ग, टपाल घाटी, अनुराधा नगर, नई बस्ती, कैलोद कर्ताल, तेजाजी नगर, कस्तूरबा ग्राम, जोशी कालोनी, साई बाग कालोनी, रानी बाग मेन कालोनियों में जनसम्पर्क किया। सभी स्थानों पर मधु वर्मा का जोरदार स्वगात कर उनको जिताने का संकल्प लिया।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा

मां अहिल्या की पावन नगरी के राऊ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 4 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा तेजाजी चौक राऊ में शाम 6 बजे होगी। वहीं शनिवार को सुबह 7 बजे से वार्ड क्र. 77 से के ब्रजनयनी से जनसंपर्क की शुरुआत होगी। जो गंगा बिहार, शिवधान, सार्थक रेसीडेंसी, पीस पाइंट, प्राईम पार्क, सूरज बिहार, गणेश नगर, कृष्णोदय नगर, संत नगर, कुशवाह का बगीचा, एकता नगर, जीत नगर, गणेश नगर, संत नगर एनेक्स, गणेश नगर, श्रीयंत नगर सेक्टर-3, श्रीयंत नगर सेक्टर बी, श्री बिहार कालोनी, न्यू रानी बाग में शाम 5.30 बजे तक रहेगा। इसके बाद शाम 6 बजे से तेजाजी चौक में मुख्यमंत्री की सभा होगी।