Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, भीषण मुठभेड़ में 1 नक्सली को किया ढेर

ravigoswami
Published on:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की एक टीम ने इंद्रावती नदी पार कर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें एक माओवादी मारा गया।एसपी ने बताया कि मुठभेड़ शनिवार शाम को हुई, जब एक टीम गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इकेली गांव पहुंची।

एसपी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि गांव के पास जंगल में करीब एक दर्जन हथियारबंद माओवादी डेरा डाले हुए हैं। हमारी टीम उफनती इंद्रावती नदी को पार करके मौके पर पहुंची, तो अचानक माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और जब गोलीबारी बंद हुई, तो एक शव बरामद हुआ।

राय ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने उफनती इंद्रावती नदी को पार करके सफलतापूर्वक सर्च ऑपरेशन चलाकर अपनी बहादुरी और साहस का परिचय दिया।उन्होंने कहा कि यह अभियान माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 में अब तक सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुल 141 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें से 137 कांकेर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए, जबकि दो अन्य रायपुर संभाग के अंतर्गत धमतरी जिले में मारे गए।