नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ियों में से एक दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जया के साथ 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई है। दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने हरीपर्वत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप लगाया जा रहा है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी एवं कारोबारी कमलेश पारिख ने जया से कारोबार के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पारिख स्पोर्ट्स ने डील के लिए जया से 10 लाख रुपये लिए थे, जिसे उन्होंने वापस नहीं किया। बता दे कि एफआईआर में इस फर्म के मालिक ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख का नाम है।
Also Read – कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और लोकसभा सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से किया सस्पेंड
लोकेंद्र चाहर के मुताबिक, एमजी रोड स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक ध्रुव पारिख और उनके पिता कमलेश पारिख से पिछले वर्ष व्यापार के सिलसिले में बातचीत हुई थी। जया ने ध्रुव पारिख व कमलेश पारिख पर विश्चास करके व्यापार के लिए एग्रीमेंट किया था। जया ने सात अक्टूबर 2022 को उनके खाते में 10 लाख रुपये आनलाइन स्थानांतरित कर दिए।
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने बताया कि, ये पैसे एक डील के लिए दिए गए थे, लेकिन जब पैसे वापस मांगे गए तो क्रिकेट संघ के पूर्व अधिकारी ने गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के अनुसार अभी तक रुपये वापस नहीं किए गए हैं। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।