कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और लोकसभा सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से किया सस्पेंड

ashish_ghamasan
Published on:

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन पर पंजाब में भाजपा को लाभ पहुंचाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। इतना ही नहीं परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, परनीत कौर को अपना पक्ष रखने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की शिकायत पर कांग्रेस ने यह एक्शन लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, परनीत कौर पटियाला से मौजूदा सांसद हैं। चाहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ BJP से हाथ मिला लिया हो, लेकिन परनीत कौर ने कभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

Also Read – आपस में टकराई अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां, कई लोग घायल

कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को यह कहा गया कि परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है। AICC की डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी (DAC) के अध्यक्ष तारिक अनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमृंदर सिंह राजा ने शिकायत की थी कि पटियाला सांसद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। यह सबकुछ वह भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही हैं।

इससे पहले वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा भी कह चुके हैं कि परनीत कौर अब न तो कांग्रेस का हिस्सा हैं और न ही कभी बन सकती हैं। कुछ तकनीकी कारणों और लोकसभा सदस्यता रद्द होने के डर से वह पार्टी छोड़कर नहीं जा रही हैं। राजा वड़िंग ने भी सांसद परनीत कौर पर एंटी पार्टी गतिविधियों और भाजपा की मदद करने के आरोप लगाए हैं।