नवभारत टाइम्स में संपादक बदले

Shishir.somani
Published on:

टाइम्स ऑफ़ इंडिया (Times of india) समूह के हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) में बड़े बदलाव हुए हैं। सभी सम्पादक इधर-उधर कर दिए गए हैं। सुधीर मिश्रा दिल्ली के और नदीम लखनऊ के नए संपादक होंगे।समूह संपादक संजय खाती अब सलाहकार संपादक के रूप में कार्य देखेगे।

Must Read: 50 हजार कम में ले आइए Maruti Suzuki की ये गाड़ियां, देखें पूरा ऑफर

आशीष पांडेय नए समूह संपादक बनाए गए हैं। वह अभी तक दिल्ली के संपादक थे। सुधीर मिश्र को लखनऊ से दिल्ली बुला लिया गया है। वह अब दिल्ली के संपादक होंगे। नदीम को सुधीर मिश्र की जगह लखनऊ का संपादक बनाया गया है। नदीम अभी तक नेशनल पॉलिटिकल एडिटर थे।

गुलशन खत्री दिल्ली के मेट्रो एडिटर बने रहेंगे लेकिन डिप्टी मेट्रो एडिटर भूपेंद्र शर्मा को नैशनल पॉलिटिकल ब्यूरो भेज दिया गया है। प्रशांत सोनी दिल्ली के नए डिप्टी मेट्रो एडिटर होंगे।मुम्बई में फिलहाल बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वहां भी बदलाव सम्भावित है, ऐसी चर्चा है।