Aadhaar Card: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आजकल बहुत जरूरी हो गया है. बैंक से संबंधित काम हो या फिर सरकारी या गैर सरकारी योजना सभी का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है. आजकल तो पासपोर्ट बनवाने में भी आधार कार्ड का उपयोग होता है. ऐसे में अगर आपका एड्रेस बदला है और आधार कार्ड में या अपडेट नहीं हुआ है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप किराए के घर में रहते हैं और आधार कार्ड पर एड्रेस पुराना ही है, तो आपको इसे बदलवाने की जरूरत है, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. हम आपको बताते हैं कि आप अपने आधार कार्ड में नया पता किस तरह से बदल सकते हैं.
Must Read- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी ये सौगात
सबसे पहले आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
यहां पर माय आधार का विकल्प दिखाई देगा.
इस पर Update Your Aadhaar पर क्लिक करें.
यहां ऐड्रेस अपडेट के विकल्प पर क्लिक करें.
यहां लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा.
12 डिजिट के आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को डालकर ओटीपी मंगाए.
ओटीपी दर्ज करने के बाद लॉगइन करें.
अब अपडेट आधार पर जाने के बाद प्रोसिड टू आधार पर क्लिक करें.
अब आपको सामने एड्रेस बदलने का ऑप्शन दिखाई देगा.
यहां आपको नया एड्रेस डालना होगा और उसके बाद सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट का ऑप्शन चुनना होगा. जिसमें आपका नया एड्रेस डला हुआ हो.
इसके बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर सेट करें.
यहां 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट कर दें. पेमेंट के बाद आपको एक रिसिप्ट भी मिलेगी.
24 घंटे में आपका आधार ऐड्रेस अपडेट हो जाएगा.
लगेंगे यह डॉक्यूमेंट
अगर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराना है तो पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट या पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड, सर्विस फोटो पहचान पत्र में से किसी भी डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जा सकता है.