क्रिकेट को अक्सर ‘अनिश्चितताओं का खेल’ कहा जाता है, और इसका प्रमाण कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड देते हैं। मगर आज हम न तो ब्रायन लारा के 400 रन का ज़िक्र करेंगे और न ही डॉन ब्रैडमैन के किसी तिहरे शतक की बात करेंगे। हमारा फोकस है उस अविश्वसनीय पारी पर, जिसमें एक बल्लेबाज ने अकेले दम पर 1009 रन ठोक डाले। सुनकर भले ही यक़ीन करना मुश्किल लगे, लेकिन यह कारनामा महज़ 16 साल के भारतीय युवा खिलाड़ी ने कर दिखाया था और क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।
1009 रनों का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड भले ही माइनर क्रिकेट में बना हो, जिसकी ओर आमतौर पर कम ही ध्यान जाता है, लेकिन इसकी चर्चा हर कोई करने पर मजबूर हो जाता है। साल 2016 में मुंबई में खेले गए भंडारी कप के एक मुकाबले में आर्य गुरुकुल और केसी गांधी इंग्लिश स्कूल आमने-सामने थे, जहां यह अविश्वसनीय कारनामा सामने आया। इसी मैच ने 16 वर्षीय प्रनव धनवड़े को रातोंरात स्टार बना दिया।
पारी में लगे 59 छक्के और 129 चौके
प्रनव ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 59 छक्कों और 129 चौकों की बरसात की। उन्होंने सिर्फ 327 गेंदों में 1009 रन का अविश्वसनीय आंकड़ा हासिल कर लिया। जवाब में विरोधी टीम दूसरी पारी में महज 52 रन पर ढेर हो गई। प्रनव की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर उनकी टीम ने यह मैच 1382 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
पहले दिन बनाए नाबाद 652 रन
आर्य गुरुकुल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 31 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए। इसके बाद जब केसी गांधी इंग्लिश स्कूल की टीम मैदान में उतरी तो नज़ारा पूरी तरह बदल गया। प्रनव ने विस्फोटक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की और पहले ही दिन 652 रन जड़ दिए। दूसरे दिन भी उनका तूफ़ान थमा नहीं और उन्होंने 1009 रन पूरे कर डाले। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत टीम का स्कोर 1465 तक पहुंचा, जिसके बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी।