मोहाली की प्राइवेट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नहाती हुई 60 छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने का मामला सामने आने के बाद देश भर में बवाल मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MMS लीक के बाद 8 छात्राओं ने सुसाइड करने की कोशिश की, इन 8 छात्रा में एक ही हालत नाजुक बनी हुई है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो वायरल केस में आरोपी युवती के बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम सन्नी है और वह शिमला के रोहड़ू का रहने वाला है और लड़की भी यही की है। दोनों एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं। आरोपी छात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 सी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
#WATCH | Punjab: A large number of students gather inside the #ChandigarhUniversity campus in Mohali, demanding justice over the alleged ‘leaked objectional videos’ row pic.twitter.com/kOJ8X6cnDm
— ANI (@ANI) September 18, 2022
पुलिस ने लड़के को शिमला से किया आरोपी अरेस्ट
वही दूसरी तरफ सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रविवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में दोबारा प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले को दबा रहे हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि जांच पूरी होने से पहले ही लड़कियों के वीडियो वायरल होने की बात खारिज कर दी गई। पुलिस ने जिन पीड़ित स्टूडेंट्स के बयान लिए, उन्होंने वीडियो बनाए जाने की बात कही मगर अफसरों ने उसे दबा दिया। प्रदर्शन में स्टूडेंट्स के परिजन भी शामिल हैं। उधर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
Video: #Chandigarh Hostel Locked, Girls Scale Gate To Protest Video Leak https://t.co/TzwA3ucpNw pic.twitter.com/dQWxxQMM9A
— NDTV (@ndtv) September 18, 2022
विरोध प्रदर्शन के बाद हॉस्टल के दरवाज़ों पर टाला लगा दिया गया जिसके बाद छात्राओं ने 10 फ़ीट ऊंचा गेट फांदकर प्रद्रशन में शामिल हुई। छात्रों का आरोप है कि वे लोग इस बात को लेकर नाराज हैं क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपना बयान बदल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया। किसी और छात्रा का एमएमएस नहीं बना है जबकि सब साफ है, आठ छात्राओं ने सुइसाइड करने का प्रयास किया। 60 से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए गए हैं।