Chandigarh University Protest: हॉस्टल छात्राओं के वीडियो लीक होने पर भारी विरोध प्रदर्शन, 10 फीट ऊँचा गेट कूदकर प्रदर्शन में शामिल हुई छात्राएं

मोहाली की प्राइवेट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नहाती हुई 60 छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने का मामला सामने आने के बाद देश भर में बवाल मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MMS लीक के बाद 8 छात्राओं ने सुसाइड करने की कोशिश की, इन 8 छात्रा में एक ही हालत नाजुक बनी हुई है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो वायरल केस में आरोपी युवती के बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम सन्नी है और वह शिमला के रोहड़ू का रहने वाला है और लड़की भी यही की है। दोनों एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं। आरोपी छात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 सी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने लड़के को शिमला से किया आरोपी अरेस्ट

वही दूसरी तरफ सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रविवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में दोबारा प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले को दबा रहे हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि जांच पूरी होने से पहले ही लड़कियों के वीडियो वायरल होने की बात खारिज कर दी गई। पुलिस ने जिन पीड़ित स्टूडेंट्स के बयान लिए, उन्होंने वीडियो बनाए जाने की बात कही मगर अफसरों ने उसे दबा दिया। प्रदर्शन में स्टूडेंट्स के परिजन भी शामिल हैं। उधर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

 

Also Read: Chandigarh MMS Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना पर सोनू सूद और मनोज मुंतशिर ने लोगों से की अपील, कहा बहनों के साथ खड़े रहें

विरोध प्रदर्शन के बाद हॉस्टल के दरवाज़ों पर टाला लगा दिया गया जिसके बाद छात्राओं ने 10 फ़ीट ऊंचा गेट फांदकर प्रद्रशन में शामिल हुई। छात्रों का आरोप है कि वे लोग इस बात को लेकर नाराज हैं क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपना बयान बदल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया। किसी और छात्रा का एमएमएस नहीं बना है जबकि सब साफ है, आठ छात्राओं ने सुइसाइड करने का प्रयास किया। 60 से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए गए हैं।