चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं का एमएमएस लीक मामले से देश भर में बवाल मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MMS लीक के बाद 8 छात्राओं ने सुसाइड करने की कोशिश की, इन 8 छात्रा में एक ही हालत नाजुक बनी हुई है.
रविवार सुबह से MMS लीक मामला सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर कई वीडियोज और फोटोज वायरल होने लगे. जिसके बाद देश भर से लोगों ने इस मामले पर आवाज़ उठायी और वीडियो वायरल होने लगे. इसी बीच मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्णं बताते हुए लोगों से वीडियो शेयर न करने की अपील की है.
Something that happened in Chandigarh University is very unfortunate. It’s time for us to stand with our sisters and set an example of a responsible society. These are testing times for us, not for the victims.
Be responsible 🙏— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2022
चंडीगढ़ MMS लीक मामकले पर अभिनेता सोनू सूद ने लिखा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जो भी हुआ है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, अब टाइम आ चुका है जब हमें अपनी बहनों के साथ खड़े होना चाहिए और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करनी चाहिए. यह समय हम सब के लिए परीक्षा का समय है न की पीड़ितों के लिए. जिम्मेदार बनें.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बने अश्लील वीडियोस की घटना शर्मनाक है.
आप में से जिनके फ़ोन पर भी वो वीडियोस आये हों, डिलीट कर दें.
देश की हर लड़की का सम्मान सुरक्षित रखना हमारी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है.#chandigarhuniversity#JusticeforCUGirls— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) September 18, 2022
वहीं दूसरी ओर मनोज मुंतशिर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोगों से वीडियो को डिलीट करने की अपील की हैं. मनोज ने ट्वीट कर लिखा – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बने अश्लील वीडियोस की घटना शर्मनाक है. आप में से जिनके फ़ोन पर भी वो वीडियोस आये हों, डिलीट कर दें. देश की हर लड़की का सम्मान सुरक्षित रखना हमारी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है.
बता दें पंजाब सरकार ने आरोपों के बाद जांच के आदेश दिए हैं और मुख्य आरोपी कैंपस हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा बताई जा रही है। इस मामले पर एसएसपी सोनी ने कहा, ‘यह एक छात्रा के द्वारा शूट किए गए वीडियो का मामला है जिसमें उस छात्रा ने शिमला में अपने फ्रेंड को ये वीडियो भेजे, बाद में प्रसारित किया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।