बीटेक उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, 24 अप्रैल तक करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 2, 2025
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri 2025 : सरकारी नौकरी की तलाश में रहने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) में जूनियर टेक्निकल मैनेजर, असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया जारी है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले युवाओं को अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जारी है। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। 71 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें जूनियर टेक्निकल मैनेजर के 59  सहित असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर के 12 पद खाली है।

बीटेक उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, 24 अप्रैल तक करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी

योग्यता 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में BE, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

अनुभव

जूनियर टेक्निकल मैनेजर के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव और असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर के लिए 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिसमें अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

वही चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेड टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

वेतनमान 

जूनियर टेक्निकल मैनेजर पद पर नियुक्ति के लिए 40000 से लेकर 140000 रुपए वेतन हर महीने उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर के लिए वेतन 50000 से लेकर 160000 रुपए प्रति महीने तक हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क की बात करें की अप्लाई करने वाले के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि एससी एसटी महिला को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।