Champions Trophy 2025: पाक का ‘नापाक’ प्लान फेल, भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC का बड़ा ऐलान

srashti
Published on:
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों में काफी बढ़ चुका है, क्योंकि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेज़बानी में आयोजित होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटा हुआ है और हाल ही में उसने ट्रॉफी के टूर का ऐलान किया था, जिसे पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में ले जाया जाना था। लेकिन पीसीबी के इस फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि इस टूर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के क्षेत्रों में होने वाला था।

ICC ने ट्रॉफी टूर में PoK को शामिल करने से किया इंकार

पीसीबी ने पहले घोषणा की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे शहरों में जाएगी, जो कि PoK के हिस्से हैं। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कड़ी आपत्ति जताई और इस कदम की निंदा की। इसके बाद, आईसीसी ने इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को PoK में ट्रॉफी का टूर आयोजित करने से मना कर दिया।

ICC ने नए शहरों की सूची जारी की

आईसीसी की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद, पीसीबी को नए शहरों में ट्रॉफी का टूर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। अब, चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी पाकिस्तान के PoK क्षेत्रों में नहीं जाएगी। आईसीसी ने नए शहरों की सूची भी जारी की है, जिसमें पाकिस्तान के विवादित क्षेत्रों को बाहर कर दिया गया है।

ICC द्वारा घोषित नए शेड्यूल के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी निम्नलिखित शहरों में जाएगी…

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी भारत में 15 से 26 जनवरी 2025 तक रहेगी। इसके बाद ट्रॉफी वापस पाकिस्तान लौट जाएगी, जहां टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।

ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल

  • 16 नवंबर – इस्लामाबाद, पाकिस्तान
  • 17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
  • 18 नवंबर – एबटाबाद, पाकिस्तान
  • 19 नवंबर – मुर्री, पाकिस्तान
  • 20 नवंबर – नथिया गली, पाकिस्तान
  • 22-25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान
  • 26-28 नवंबर – अफगानिस्तान
  • 10-13 दिसंबर – बांग्लादेश
  • 15-22 दिसंबर – साउथ अफ्रीका
  • 25 दिसंबर – 5 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया
  • 6-11 जनवरी – न्यूजीलैंड
  • 12-14 जनवरी – इंग्लैंड
  • 15-26 जनवरी – भारत
  • 27 जनवरी से – पाकिस्तान