बगावत के बाद चंपई सोरेन का बयान, बोले ‘मैं राजनीति से नहीं लूंगा संन्यास…’

ravigoswami
Published on:

एक बार फिर झारखंड की राजनीति में उथलपुथल देखने को मिली। अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति से पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने बगावत कर दी। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी।

अगले कुछ महीनों के अंदर झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। दलों ने अभी से ही अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन का अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से मोहभंग हो गया। । उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी और उसके बाद अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर लिया।

उन्होंने इस दौरान राजनीति से संन्यास लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बगावत के बाद चंपई सोरेन ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे कहा कि वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे, पार्टी को मजूबत करेंगे। नई पार्टी बनाएंगे और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसके साथ आगे बढ़ेंगे।