Central Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, जानें कैसे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 17, 2022
AAI Recruitment 2021

नई दिल्ली। अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबर है। आपको बता दें कि, मध्य रेल (Central Railway) ने अपरेंटिस के पदों (central railway apprentice 2022) पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आज यानी 17 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के जरिए 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस के कुल 2422 रिक्त पदों पर भर्तियों (Central Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

ALSO READ: MP को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाली बाघिन ‘कॉलरवाली’ की मौत, CM ने जताया दुःख

वहीं जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मुंबई डिविजन में 1659 पद, भुसावल डिविजन में 418 पद, पुणे में 152, नागपुर में 114 और सोलापुर में 79 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आपको बता दें कि, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

वहीं आयु सीमा की बात की जाए तो इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। बता दें कि, अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।