केजरीवाल को झटका, ‘घर-घर राशन’ योजना पर केंद्र की रोक..

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर एक बार फिर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। जी हाँ, आपको  बता दे कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के 72 लाख राशन कार्डधारकों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना बनाई थी, जिसका पहला ट्रायल 12 अप्रैल से शुरू होने वाला था, परन्तु  कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लग गया जिसके कारण इस रोक दिया गया था।

बताया जा रहा है कि केजरीवाल की यह योजना एक सप्ताह बाद यह फिर से लागू होनी थी जिसकी शुरुआत से पहले ही  केंद्र सरकार द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि ऐसा दूसरी बार है जब घर-घर राशन योजना पर रोक लगाई गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं ली थी, इसके चलते केंद्र ने शनिवार को इस पर फिर से रोक लगा दी है।

बता दें कि, केंद्र द्वारा नाम पर ऐतराज जताए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को बिना नाम शुरू करने का निर्णय लिया था। केंद्र सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना” पर पहले इसके नाम के कारण रोक लगा दी गई थी। केंद्र के इस ऐतराज के बाद योजना का नाम हटा दिया था। उस वक्त यह योजना 25 मार्च से शुरू होने वाली थी।