रिलीज से पहले ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इंटीमेट सीन किए कट

Suruchi
Published on:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन और चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर स्टारर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ कल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गई है। बताया जा रहा है ये एक AI टेक्नोलॉजी को दर्शाती फिल्म है। इस फिल्म में एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। रिलीज से पहले इस फिल्म को CBFC की तरफ से UA सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा CBFC ने इस फिल्म में कुछ बदलाव भी किए है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटाए सीन्स

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार आपको बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कुछ इंटीमेट सीन्स को हटाने की बात सामने आ रही है। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार इस फिल्म से 25 फीसदी तक इंटीमेट सीन्स को कांटे जाएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में पहले करीब 36 सेकेंड का इंटीमेट सीन था जिसे घटाकर अब 27 सेकेंड तक का कर दिया गया है।

इस वर्ड को बदला जाएगा

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के दूसरे पार्ट में शराब शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसे ‘ड्रिंक’ शब्द से बदलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने मेकर्स को हिंदी में एंटी स्मोकिंग मेसेज को बड़े फॉन्ट में लिखने के लिए भी कहा गया है। इन सभी बदलावों के बाद बोर्ड ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म को UA सर्टिफिकेशन दे दिया है।